ट्विटर यूजर तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ भ्रम फैलाने का मुकदमा दर्ज
एफआईआर में जिन 10 ट्विटर यूजर्स का जिक्र है, उनके नाम क्रमशः जीके न्यूज़, युवा जोश नई सोच, शिवांगी मिश्रा पंडिताइन, एनडीटी टुडे, डॉ ह्रदयेश मिश्रा, सचिन पंडित एडवोकेट मोदी का परिवार, कृष्णा यादव काजू, अभिमन्यू शर्मा, अंकित तिवारी 100एफबी और ममता त्रिपाठी के नाम शामिल हैं।
शहर के दक्षिण स्थित थाना गुजैनी में पत्रकार बनकर ट्विटर चलाने वालों ट्विटर यूजर्स पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इन ट्विटर यूजर्स पर पत्रकार बनकर भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में एफआईआर संख्या- 103/2024 की धारा 153-ए, 505(1) व 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
एफआईआर में जिन 10 ट्विटर यूजर्स का जिक्र है, उनके नाम क्रमशः जीके न्यूज़, युवा जोश नई सोच, शिवांगी मिश्रा पंडिताइन, एनडीटी टुडे, डॉ ह्रदयेश मिश्रा, सचिन पंडित एडवोकेट मोदी का परिवार, कृष्णा यादव काजू, अभिमन्यू शर्मा, अंकित तिवारी 100एफबी और ममता त्रिपाठी के नाम शामिल हैं।
इन 10 ट्विटर यूजर पर आरोप है कि, इन सभी ने एक वीडियो पोस्ट कर.. “कानपुर में एक लड़के को कमरे में बंद कर पिटाई” करने का दावा किया था. युवक की पिटाई का आरोप पुलिस पर लगा था. पुलिस का कहना है कि इन लोगों द्वारा की गई पोस्ट भ्रामक है। जिसके बाद दक्षिण के थाना गुजैनी में इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।
ये है मामला
इन 10 ट्विटर यूजर पर आरोप है कि, इन सभी ने एक वीडियो पोस्ट कर.. “कानपुर में एक लड़के को कमरे में बंद कर पिटाई” करने का दावा किया था. युवक की पिटाई का आरोप पुलिस पर लगा था. पुलिस का कहना है कि इन लोगों द्वारा की गई पोस्ट भ्रामक है. जिसके बाद दक्षिण के थाना गुजैनी में इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया है.