वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन दीन को मातृशोक

white roseवरिष्ठ पत्रकार और कई चैनलों और अखबारों में वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके प्रभात रंजन दीन की माताजी अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनका निधन हो गया है। एक फेसबुक दोस्त ने लिखा है कि दोस्तों, हमारे गुरु श्री प्रभात रंजन दीन की माता जी का देहान्त कल उनके पैतृक निवस पटना में हो गया… भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिवार को दु:ख सहन करने की हिम्मत दे.. इस दु:ख की घड़ी में उनका प्रिंट मीडिया का यह परिवार उनके साथ है…
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना;
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते;
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों;
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

bhadas4journalist.com परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस दुख की घड़ी में दीन परिवार को संबल प्रदान करें तथा उनकी माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें। 

loading...
Loading...
Loading...
loading...