प्रत्याशी से जागरण और अमर उजाला ने मांगा एक एक लाख

ghoosh

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव इंतखाब आजाद एडवोकेट ने मेरठ के दैनिक जागरण और अमर उजाला संपादकों को पत्र भेजकर दोनों के सहारनपुर के ब्यूरों चीफों से अपने को बचाने की मांग की है। अमर उजाला के ब्यूरोचीफ शशांक मिश्रा और दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ संजीव जैन शिकायत कर्ता को धमका भी रहे हैं। बीते उप चुनाव में दोनों के ब्यूरों चीफों ने इनसे एक-एक लाख रुपए नकद की मांग किया था कि वह इनकी खबरें प्रकाशित करेगें। इनके पैसे न देने पर दोनों ने खिलाफ खबरें छापी। इसकी शिकायत श्री आजाद ने चुनाव आयोग तथा प्रेक्षक राम निवास से की है और दोनों ब्यूरो चीफों के खिलाफ जांच का आदेश भी हुआ है। जांच में लीपापोती होने पर इस मामले में श्री आजाद ने न्यायालय के दरवाजे तक जाएंगे।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button