मीडियाकर्मी को फर्जी मामले में फंसाने का कुचक्र रचा

मीडियाकर्मी को फर्जी मामले में फंसाने का कुचक्र रचायशस्वी यादव द्वारा दागी इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों की मदद से आपराधिक साजिश रचने के मामले में मीडियाकर्मी ने डीजीपी एके जैन से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि यशस्वी यादव ने फर्जीवाड़े में लिप्त इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे और अपराधियों से साठगांठ को लेकर चर्चित दरोगा अनुराग उपाध्याय के साथ मिलकर मीडियाकर्मी को फर्जी मामले में फंसाने का कुचक्र रचा। उन्होंने थानों की दलाली करने वाले अरुण अवस्थी से मीडियाकर्मी के खिलाफ तहरीर लिखाकर फंसाने का जिम्मा कानपुर में साथ रहे एएसपी प्रोटोकाल डॉ अनिल कुमार मिश्रा को सौंपा। ठोस आधार के साथ मीडियाकर्मी ने उच्च स्तरीय जांच के साथ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। इस पर आईजी जोन जकी अहमद को जांच सौंपी गई। आईजी जोन का कहना है कि शिकायत में कुछ बिंदुओं पर डीआईजी रेंज आरके चतुर्वेदी से रिपोर्ट मांगी थी। डीआईजी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि एएसपी प्रोटोकाल को तलब करके संबंधित फाइल कब्जे में ली गई है और जल्द ही जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी जाएगी।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button