अमर उजाला, नोएडा से आलोक, संजीव गर्ग, शैलेष और सुषमा का स्थानांतरण

अमर उजाला, नोएडा से खबर आ रही है कि यहां चार लोगों को नई जगह के लिए रवाना कर दिया गया है। जिन लोगों का स्थानांतरण हुआ है उसमें सीनियर एनई आलोक, समाचार संपादक संजीव गर्ग, सीनियर सब एडिटर शैलेष तिवारी औऱ सब एडिटर सुषमा पाठक का नाम शामिल है। सूत्रों ने बताया कि सीनियर एनई आलोक को नोएडा से रोहतक भेजा गया है वहीं संजीव गर्ग अब आगरा में समाचार संपादक का काम देखेंगे। शैलेष तिवारी को नोएडा से कानपुर और सुषमा अब देहरादून में अपनी नई भूमिका में होंगी। नई सभी लोगों को उनकी नई पारी के लिए जनसत्ता एक्सप्रेस की तरफ से ढेरों शुभकामना।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button