2025 तक 100 अरब डालर का हो जाएगा मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग

2025 तक 100 अरब डालर का हो जाएगा मीडिया एवं मनोरंजन उद्योगनई दिल्ली : भारत के मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के 2025 तक 100 अरब डालर (करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए) हो जाने की क्षमता है बशर्ते अनुकूल बुनियादी ढांचा हो और उचित सरकारी मदद मिले।

उद्योग संगठन सीआईआई और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने एक रपट में कहा कि अनुमानित क्षमता के मुताबिक वृद्धि दर्ज करते हुए मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2020 तक 2.1-2.5 लाख करोड़ रुपए को छू जाएगा। इस साल उद्योग का आकार 1.5 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, ‘ऐसी तेज वृद्धि तभी हो सकती है जबकि अनुकूल बुनियादी ढांचा हो और सरकारी तथा उद्योग का समर्थन हो।’ सीआईआई-बीसीजी की रपट के मुताबिक, ‘सालाना 13-16 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना के साथ इस क्षेत्र में सबसे बड़े रोजगार प्रदाता बनने की क्षमता है जिसका सकल घरेलू उत्पाद में उल्लेखनीय योगदान है।’

सीआईआई बिग पिक्चर सम्मेलन में इस पर चर्चा होगी जिसका आयोजन 19-20 अक्तूबर को किया जा रहा है। हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता-निर्माता और मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आदि इस सम्मेलन में भाग लेंगे। रपट के मुताबिक अगला दशक भारत को वैश्विक मीडिया एवं मनोरंजन हब बनकर उभरने का मौका प्रदान कर सकता है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button