मजीठिया वेज बोर्ड : काशी में कटी पहली 50 लाख की आरसी

बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से एक बड़ी खबर आ रही है। यहाँ नार्दन इंडिया पत्रिका यानि एनआईपी के खिलाफ मजीठिया वेज बोर्ड मामले में 50 लाख की रिकवरी सार्टफिकेट जारी की गयी है। यहाँ मजीठिया की लड़ाई की अगुवाई करने वाले समाचार पत्र कर्मचारी यूनियन को पहली बड़ी सफलता मिली है।

यूनियन के महामंत्री अजय मुखर्जी के मुताबिक एनआई पी के पत्रकार अमिताभ भट्टाचार्य, महेश सेठ व फोटोग्राफर दिनेश के जस्टिस  मजीठिया वेज बोर्ड के तहत बकाया वेतन अंतरिम के वसूली के लिए लगभग 50 लाख की आरसी जारी हो गयी है। मजीठिया वेतन आयोग के अनुसार बकाये वेतन की वसूली के लिए वाराणसी परिक्षेत्र में यह पहली आरसी है। आरसी जारी होना इस लड़ाई में शामिल साथियों के लिए सफलता का पहला कदम है। साथियों को बधाई ।

शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट
9322411335

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button