हिन्दुस्तान में देहरादून, मेरठ, बरेली और अलीगढ़ के जीएम हटे

हिन्दुस्तान के उच्च प्रबंधन ने अपनी खराब यूनिटों में सुधार करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में बड़े पैमाने पर मैनेजरों के तबादले किये गए है।देहरादून, मेरठ, बरेली और अलीगढ़ के जीएम को हटा दिया गया है। हिन्दुस्तान उच्च प्रबंधन ने अलीगढ़ में यूनिट हेड का पद समाप्त कर दिया है। अलीगढ़ के यूनिट हेड/महाप्रबंधक सुभाष सिंह माहोरी को मेरठ में महाप्रबंधक के पद पर भेजा है।यहां सम्पादक का पद पहले ही समाप्त किया जा चुका है। संपादक रामकुमार शर्मा को संस्थान से बाहर किये जाने के बाद से अलीगढ़ यूनिट में संपादकीय का प्रभार डिप्टी न्यूज़ एडिटर नीरज चौधरी देख रहे हैं जो कि आगरा के स्थानीय संपादक अजय शुक्ला के निर्देशन में कार्य करते हैं। अब जीएम का भी पद समाप्त कर दिया गया। बरेली से अलीगढ़ भेजे गए मार्केटिंग मैनेजर अतुल मिश्रा ही यूनिट में प्रबंधन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे। अलीगढ़ यूनिट आगरा के जीएम बजरंग के दिशा-निर्देशन में चलेगी।

मेरठ के यूनिट हेड/महाप्रबंधक आदित्य मिश्रा को प्रमोशन देकर दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है। हिन्दुस्तान की बरेली यूनिट की लगातार बिगड़ती स्थिति और मजीठिया के बढ़ते केसों की गाज यूनिट हेड/जीएम योगेन्द्र सिंह पर गिर गई। उनको बरेली से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर नोयडा से गगन तनेजा आ रहे हैं।इधर बरेली का प्रसार भी लगातार गिरता जा रहा है। विज्ञापन की आय भी काफी कम हो गई। प्रबंधन ने इस सबके लिए जीएम योगेन्द्र सिंह को जिम्मेदार माना है।उनको देहरादून भेजा गया है। देहरादून के जीएम इंद्रजीत सिंह को बिहार भेज गया है। इंद्रजीत बिहार के ही रहने वाले हैं और वहीं से एक साल पहले देहरादून आये थे। हालांकि देहरादून में विज्ञापन की आय में भरी गिरावट भी जीएम के हटने की वजह बताई जा रही है।  देहरादून यूनिट में करीब छह साल से स्थानीय संपादक की जिम्मेदारी निभा रहे गिरीश चंद्र गुरुरानी को नोयडा ऑफिस से अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर अभी किसी को नहीं भेजा गया है।इस पर उच्च प्रबंधन कई नामों पर विचार मंथन कर रहा है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button