अरे यार ये क्या छाप दिया है. ये अखबार कऊन चला रहा..उसकी बहन का..इसकी मां का…” एसडीएम साहब ने दिया धाराप्रवाह गाली

यूपी के ललितपुर में एक पत्रकार को एसडीएम के खिलाफ खबर चलाना आपातकाल जैसा हो गय़ा. एसडीएम महोदय ने खबर छापने वाले पत्रकार के लिए किसी दूसरे पत्रकार को फोन इस तरह भद्दी-गंदी मां-बहन कर रहे हैं…आप सुन नहीं पाएंगे.

यूपी के ललितपुर में एक पत्रकार को एसडीएम के खिलाफ खबर चलाना आपातकाल जैसा हो गय़ा. एसडीएम महोदय ने खबर छापने वाले पत्रकार के लिए किसी दूसरे पत्रकार को फोन इस तरह भद्दी-गंदी मां-बहन कर रहे हैं…आप सुन नहीं पाएंगे.

बताया जा रहा है कि एसडीएम साहब के क्रोधित होने की वजह एक अखबार में छपी ललितपुर के पत्रकार नीलेश प्यासा की खबर थी. खबर का शीर्षक था, “सरकारी जमीन पर कब्जा, अनदेखी कर रहा तहसील प्रशासन”. खबर देखते ही एसडीएम साहब का पारा हाई हो गया. उन्होंने आव देखा न ताव अपने किसी जानकार पत्रकार को फोन लगाया.

 

वीडियो में सुना जा सकता है. एसडीएम साहब कह रहे हैं..”अरे यार ये क्या छाप दिया है. ये अखबार कऊन चला रहा..उसकी बहन का..इसकी मां का…” एसडीएम महोदय नानस्टॉप मुंह से कंटेंट फेंक रहे हैं. अभद्र, कतई अश्लील.

गाली देने वाले अफसर का नाम एसडीएम मड़ावरा भूपेंद्र सिंह (जैसा Audio में लिखा है) बताया जा रहा है. पत्रकार नीलेश प्यासा द्वारा एसडीएम के खिलाफ, कस्बा मड़ावरा स्थित मदनपुर रोड़ पेट्रोल पंप के पास सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद आक्रोशित एसडीएम ने फोन लगाकर पत्रकार के पास अपनी आवाज रिकॉर्ड करा बैठे.

इसके बाद एसडीएम ने उस पत्रकार का नम्बर भी माँगा. एसडीएम ने दिए गए नंबर से पत्रकार को व्हाट्सएप कॉल किया. दो बार कॉल लगाया लेकिन पत्रकार ने नंबर रिसीव नहीं किया. इसके बाद जैसे ही ऑडियो वायरल हुआ तो एसडीएम ने स्वयं व अपने चहेते लोगों से कॉल लगवाए और मामले को शांत करने के लिए बोले. लेकिन तब तक बात फैल चुकी थी.

इधर पत्रकार ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी है. आगे क्या एक्शन लिया जाता है, वो भी तब जब सबूत सामने हैं… कार्रवाई देखने लायक रहेगी.

गालीबाज एसडीएम के खिलाफ पत्रकार का शिकायती पत्र

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button