हिंदुस्तान, देहरादून होगा रीलांच, तैयारियां शुरू

हिंदुस्तान, देहरादून होगा रीलांच, तैयारियां शुरू

हिंदुस्तान प्रबंधन अब देहरादून यूनिट को रीलांच करने की तैयारी में है। खबर है कि इसकी अंदरखाने तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। हालांकि लांचिंग की अभी कोई तिथि तो नहीं बतायी जा रही है पर खबर है कि इसके लिए दिल्ली से सुधांशु श्रीवास्तव और अनिल भास्कर लगातार देहरादून में कैंप कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अखबार को एक नए कलेवर में पेश करने की तैयारी है। अब देखना है कि प्रबंधन देहरादून में अखबार में वह कौन सा कंटेंट परोसता है जिससे पाठक उसकी तरफ खींचे चले आते हैं। वैसे वहां अमर उजाला हर दिन हिंदुस्तान और जागरण को कंटेंट और खबरों में खूब पटकनी दे रहा है।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button