दैनिक जागरण को संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ ने भेजा नोटिस
लखनऊ पुलिस की तरफ से दैनिक जागरण अखबार को कहा गया है कि, “ये नोटिस आपको अहसास दिलाने के लिए भेजा जा रहा है कि आपको पत्रकार एवं फोटोग्राफर द्वारा गलत फोटो लगायी गई. कृपया इसका खेद प्रकट करते हुए अपने अखबार में प्रकाशित करें साथ ही संबंधित रिपोर्टर व फोटोग्राफर के विरूद्ध की गई कार्यवाही से अवगत कराने का कष्ट करें. तीन दिन के भीतर आपका जवाब नहीं आता है तो प्रकरण में आपराधिक एवं सिविल मानहानि की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी.”
लखनऊ पुलिस द्वारा दैनिक जागरण को एक नोटिस भेजा गया है. बताया तो यह भी जा रहा है कि लखनऊ पुलिस द्वारा बाकी अखबारों को भी नोटिस की कॉपी भेजी गई है ताकि उनकी अक़्ल भी ठिकाने रहे..
संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ की तरफ से एक अखबार को उसकी एक ख़बर के खिलाफ पत्र भेजकर आपत्ति जताई गई है. 9 अप्रैल को जारी पत्र संख्या- सीए-सं.पुआ-21/2024,1364 में कहा गया है कि, कृपया अपने प्रतिष्ठित अखबार में 4 अप्रैल 2024 को पब्लिश खबर, “जाम में फंसे थे लोग मोबाइल में व्यस्त थी पुलिस” खबर का संज्ञान लें, जिसमें यह कहा गया है कि पॉलिटेक्निक चौराहे पर जाम लगा था और उसका एक फोटो भी प्रकाशित किया गया है.
लखनऊ पुलिस की तरफ से इस अखबार को कहा गया है कि, “ये नोटिस आपको अहसास दिलाने के लिए भेजा जा रहा है कि आपके पत्रकार एवं फोटोग्राफर द्वारा गलत फोटो लगायी गई. कृपया इसका खेद प्रकट करते हुए अपने अखबार में प्रकाशित करें साथ ही संबंधित रिपोर्टर व फोटोग्राफर के विरूद्ध की गई कार्यवाही से अवगत कराने का कष्ट करें. तीन दिन के भीतर आपका जवाब नहीं आता है तो प्रकरण में आपराधिक एवं सिविल मानहानि की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी.”
पढ़ें, दैनिक जागरण को भेजी गई लखनऊ पुलिस की नोटिस…
नीचे पढ़ें पुलिस का वो नोटिस जो अन्य अखबारों को भेजा गया ...