वरिष्ठ टीवी पत्रकार प्रदीप भंडारी ने ‘जी मीडिया’ में अपनी पारी को दिया विराम
इंडिपेंडेंट ग्लोबल ऑनग्राउंड पब्लिक ओपिनियन टेक्नोलॉजी कंपनी ‘जन की बात’ के फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रदीप भंडारी ने करीब दो महीने पहले ही यहां बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया था।
जाने-माने चुनाव विश्लेषक और वरिष्ठ टीवी पत्रकार प्रदीप भंडारी ने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर खुद यह जानकारी शेयर की है।
अपनी पोस्ट में प्रदीप भंडारी ने लिखा है, ‘मैंने जी न्यूज से इस्तीफा दे दिया है। मैं अब शाम पांच बजे ‘ताल ठोक के’, शाम आठ बजे ‘आपका सवाल’ और रात दस बजे ‘24 की सरकार’ को होस्ट नहीं करूंगा। आपके प्यार के लिए आभार।’
Dear Friends,
I have resigned from Zee News. I will not be hosting your favourite shows Taal Thok Ke at 5 PM, Aapka Sawal at 8 PM, & 24 Ki Sarkar at 10 pm, or present Exit Poll on Zee this election season.
Gratitude for your love. 🙏🙏
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 8, 2024
बता दें कि इंडिपेंडेंट ग्लोबल ऑनग्राउंड पब्लिक ओपिनियन टेक्नोलॉजी कंपनी ‘जन की बात’ (Jan ki Baat) के फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रदीप भंडारी ने करीब दो महीने पहले ही ‘जी मीडिया’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया था।
प्रदीप भंडारी इससे पहले ‘आईटीवी’ (iTV) नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (नेशनल) में बतौर न्यूज डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अपने करियर में 25 से अधिक भारतीय चुनावों की सटीक भविष्यवाणी करने के साथ-साथ प्रदीप भंडारी ‘इंडिया न्यूज’ पर प्राइम टाइम शो ‘जनता का मुकदमा’ होस्ट कर चुके हैं।
प्रदीप भंडारी पूर्व में ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने से लेकर बंगाल में हुई हिंसा से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों को प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दो किताबें भी लिख चुके हैं।