क्या अखिलेश यादव ने पत्रकार की गर्दन पर तलवार रख दी? जानिए पूरा मामला और इसका असल फैक्ट चेक
क्या अखिलेश यादव को आया गुस्सा और उन्होंने एक पत्रकार की गर्दन पर तलवार रख दी? ये सवाल सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल है.
क्या अखिलेश यादव को आया गुस्सा और उन्होंने एक पत्रकार की गर्दन पर तलवार रख दी? ये सवाल सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल है. इसकी शुरुआत होती है, एक टीवी कार्यक्रम से. एक टीवी न्यूज चैनेल के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह अखिलेश यादव पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि, ‘किसी मुख्यमंत्री को आपने सुना है की किसी अखबार के किसी मीडिया समूह के संपादक और स्थानीय संपादक को घर बुलाए और गर्दन पर तलवार लगा दे. ये अपनी ओर से नहीं कह रहा हूँ अखिलेश यादव एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में स्वीकार कर चुके हैं. तलवार लगा दी और कहा तुम्हारे संपादक जब तक नहीं आएँगे तब तक तुम जा नहीं सकते. रात भर जाने नहीं दिया क्योंकि उनके एक एडिशन में छप गया था जब मुलायम सिंह को हटाया की वो औरंगजेब हैं.’ जैसे ही ये वीडियो वायरल होती है तो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनने लगती हैं.