कैसे -कैसे अखबार मालिक बन गए थे ऐसे वैसे सांसद (सीरिज 1)

logob

नई दिल्ली : आप सबको यह जानकर अवश्य आश्चर्य होगा कि अपने अखबारों के पत्रकारों और संपादकों के जरिये सांसदों और नेताओं के चरित्र और उनके कथित आपराधिक रिकार्ड की बखिया उधेड़ने वाले सांसद(पूर्व सांसद) सह अखबार मालिक संसद में क्या कहते हैं और अपने अखबार में क्या करते हैं। इस सीरिज के तहत हम राज्य‍सभा के तीन पूर्व सांसदों की संसद की गतिविधियों का जिक्र करेंगे। संसद में उनका क्या कहना है और जब वही बात उन्हें अपनी कंपनी पर लागू करनी होती है तो वे क्या करते हैं।

इन तीन पूर्व राज्यकसभा सांसद सह अखबार मालिकों में हिन्दुस्तान टाइम्स और हिन्दु स्तान की मालकिन श्रीमती शोभना भरतिया, दैनिक जागरण के सीएमडी श्री महेंद्र मोहन (इसी अखबार के एक और मालिक दिवंगत नरेंद्र मोहन भी राज्ससभा में रहे हैं।) और लोकमत समाचारपत्र समूह के श्री विजय जवाहरलाल दर्डा शामिल हैं। इन तीनों समूहों की गणना बड़े समाचारपत्र समूहों में होती है। शायद यही कारण है कि इनके मालिक पार्टियों की पूंछ पकड़कर या चोर दरवाजे से राज्य सभा में पहुंच जाते हैं। यह प्रक्रिया पहले से जारी है और आनेवाले दिनों में रुकने वाली नहीं है।…………………………………… जारी

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button