200 रुपये लेकर खबरें छापने वाले लुधियाना के “अमिताभ बच्चन” के चर्चे
लुधियाना के एक दैनिक समाचार पत्र में फिर से एक और वाकया ऐसा हुआ है, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वही अखबार है, जिसमें कुछ दिन पहले सीनियर पर महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि यह 200 रुपये मांग कर खबरें लगाना वाला फर्जी पत्रकार, जोकि अपने लंबे कद के कारण खुद को “अमिताभ बच्चन” बताता है, आजकल काफी चर्चा में है। जी हां, यह फर्जी “अमिताभ बच्चन” कुछ दिन पहले पत्नी से मारपीट करने और दहेज मांगने के लिए जेल की हवा भी खा चुका है। इससे पहले पैसे ऐंठने के चक्कर मे इसे एक पंजाबी अखबार से धक्के मारकर बाहर किया जा चुका है। लेकिन अपनी चम्मचागिरी की बेहतरीन क्वालिटी के चलते यह इस दैनिक हिंदी अखबार में बना हुआ है और अपना धंधा खूब चमका रहा है। यहां तक कि ऑफिस में हर बड़े से लेकर छोटे तक धौंस जमाने की कोशिश करता है। डीसी ऑफिस की बीट किसी और के पास होने के बावजूद भी “अमिताभ बच्चन” अकसर यहीं पर पाया जाता है, जोकि यहां आने वाले लोगों के काम भी करवाता है और बदले में 200 रुपये ऐंठता है। चाहे जो भी कहें यह “अमिताभ बच्चन” बहुत ईमानादार है, हर किसी से 200 रुपये ही लेता, कभी भी कम ज्यादा नहीं करता। लगता है कि अखबार के उच्चाधिकारियों ने या तो आंखें मंूद रखी हैं या फिर वे भी हिस्सेदार हैं, इसका खुलासा आने वाले दिनों में किया जाएगा।