नीलाभ मिश्र बने नेशनल हेराल्ड और नवजीवन के प्रधान संपादक, सुमन की नई पारी

bhadas4journalist-logo‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार फिर शुरू होने जा रहा है. जवाहर लाल नेहरू द्वारा शुरू किया गया यह अखबार 2008 में बंद हो गया था. फिर से इसे शुरू करने की जिम्मेदारी नीलाभ मिश्र को दी गई है जो आउटलुक हिंदी के संपादक थे. उन्हें ‘नव जीवन’ अखबार की भी कमान सौंपी गई है. उन्होंने 31 अगस्त को कार्यभार संभाल लिया. नीलाभ ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में नवभारत टाइम्स पटना से की थी.

दिल्ली से प्रकाशित अखबार नवोदय टाइम्स से खबर है कि यहां डिजिटल विंग से जुड़ी पत्रकार सुमन अग्रवाल ने इस्तीफा देकर हिंदुस्तान अखबार में ज्वाइन किया है. नवोदय टाइम्स में सीनियर सब एडिटर रहीं सुमन दैनिक जागरण में भी काम कर चुकी हैं.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button