‘नाम बताओ… कोई मारो मत, मारना नहीं है’: पत्रकार ने पूछा सवाल तो राहुल गाँधी ने भीड़ को उकसाया, जातिवाद पर उतरे
वीडियो में देख सकते हैं कि राहुल गाँधी एक जर्नलिस्ट का सवाल सुनकर भड़क जाते हैं और उसे वहीं जलील करना शुरू कर देते हैं। घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है। वहाँ भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गाँधी सभा को संबोधित कर रहे थे।
कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में वह अपनी रैली में एक पत्रकार पर हमलावर हो रखे हैं और पत्रकार को भीड़ ने घेरा हुआ है। वीडियो में देख सकते हैं कि राहुल गाँधी एक जर्नलिस्ट का सवाल सुनकर भड़क जाते हैं और उसे वहीं जलील करना शुरू कर देते हैं।
घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है। वहाँ ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान पहुँचे राहुल गाँधी एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पत्रकार के साथ बद्तमीजी की। पत्रकार इंडिया न्यूज का था। कहा जा रहा है राहुल गाँधी उसके सवाल का जब जवाब नहीं दे पाए तो वह उस पर चिल्लाने लगे।
राहुल गांधी जी मीडिया को टारगेट कर के समर्थकों में मरवाना बहुत ही निंदनीय है पर कभी आप को अपने गिरेबान में देखना चाहिए जो आरोप आप लगा रहे है मीडिया हमको दिखाती नही आज से नहीं 10 साल से तो मैं देख रहा हु मीडिया आप के पीछे पीछे घूमती रही आज तक आप उससे बात करने की हिम्मत न कर पाए pic.twitter.com/L20iJFvgTQ
— Hari om Mishra (@Hariommishra32) February 20, 2024
सामने आए वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि वो पत्रकार से भीड़ में चिल्लाकर उसका नाम पूछते हैं और कहते हैं कि वो अपने मालिक का नाम उनको बताए। उनकी ऑडियो सुन ऐसा लगता है जैसे उनके पत्रकार को निशाना बनाते ही कुछ लोग उस पर हमलावर भी होते हैं। उस पर हाथ उठाते हैं। ऐसे में राहुल गाँधी को कहते सुना जाता है- मारो मत, मारो मत।
राहुल गाँधी कहते हैं- “मीडिया के हैं आप? नाम क्य़ा है आपका? आप शिव प्रसाद जी हैं। आपके मालिक का क्या नाम है। क्या नाम है। नाम बताओ। नाम बताओ… ओए मारो मत यार। मारो मत उसको। नाम बताओ उसका। वो ओबीसी है, नहीं। वो दलित है नहीं। वो आदिवासी है, नहीं। अरबपति है वो।”
This is insane!
Rahul Gandhi provoking his supporters against journalist by asking his name and caste.
This man has gone crazy and should not be allowed in public place. pic.twitter.com/XESyr8tIWd
— Trupti Garg (@garg_trupti) February 20, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गाँधी ने पत्रकार को किया बेइज्जत
बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब राहुल गाँधी ने इस तरीके से किसी पत्रकार से बात की हो। इससे पहले भी वो कई बार पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण चर्चा में आ चुके हैं। उन्होंने कई बार पत्रकारों का अपमान भी किया है। पिछले साल 25 मार्च 2023 को जब राहुल गाँधी मीडिया से मुखातिब हुए थे उस वक्त पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे -जाने पर वो बौखला गए थे।
इस पर पूर्व सांसद ने जवाब दिया, “भैया देखिए… पहला अटेंप्ट आपका वहाँ से आया, दूसरा अटेंप्ट यहाँ से आया… आप डायरेक्टली बीजेपी के लिए काम क्यों कर रहे हो? थोड़ी डिस्कशन से करो यार। थोड़ा घूम-घाम कर पूछो। आपको ऑर्डर दिया है क्या? देखो मुस्करा रहे हैं।”
#WATCH | "Don’t pretend to be a pressman…Kyun hawa nikal gayi?", says Congress leader Rahul Gandhi to a journalist questioning him on his conviction in 'Modi surname' case pic.twitter.com/SdaaUeraoy
— ANI (@ANI) March 25, 2023
सवाल से बौखलाकर राहुल गाँधी ने अंग्रेजी में कहना शुरू किया, “यदि आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हैं तो अपनी छाती पर भाजपा का ठप्पा लगा लो। फिर मैं उसी अनुसार जवाब दूँगा… पत्रकार बनने का नाटक मत करो।” इस दौरान पूर्व एमपी के चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था कि वे चिढ़ गए थे। लेकिन उन्होंने अपनी कुंठा निकालने के लिए यहाँ तक कहा कि हवा निकल गई।