अवनीश दीक्षित पर एक और रिपोर्ट दर्ज, क्रिस्टल पार्किंग में हुआ था विवाद, जानिए पूरा मामला
चंद्रनगर चरारी चकेरी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 2 जुलाई को शाम करीब 5.30 बजे वह परेड चौराहा स्थित क्रिस्टल पार्किंग में अपनी गाड़ी खडी करने गए थे। बताया कि शाम को वहां पर अजीत यादव, अवनीश दीक्षित, मनोज यादव, अभिनव शुक्ला व अन्य 4-5 व्यक्ति बैठे थे। जिन्हें देखकर पहचान सकता हूं।
कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व में कुछ पदाधिकारियों की ओर से शहर भर के थानाक्षेत्रों में की गई घटनाओं की अब परत दर परत खुल रही हैं। रोजाना पीड़ित कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर धीरे-धीरे सामने आकर अपनी पीड़ा बता रहे हैं।
चंद्रनगर चरारी चकेरी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 2 जुलाई को शाम करीब 5.30 बजे वह परेड चौराहा स्थित क्रिस्टल पार्किंग में अपनी गाड़ी खडी करने गए थे। बताया कि शाम को वहां पर अजीत यादव, अवनीश दीक्षित, मनोज यादव, अभिनव शुक्ला व अन्य 4-5 व्यक्ति बैठे थे। जिन्हें देखकर पहचान सकता हूं।
उन्होंने पूछा कि गाड़ी खड़ी करने का कितना पैसा लेते हो और 200 रुपये निकालकर दिया। आरोप है, कि इस पर उक्त लोग 500 रुपये मांगने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि 500 रुपये दूंगा लेकिन उसकी रसीद दीजिए। आरोप है, कि इसी बात पर उक्त लोग गाली करने लगे।
इस बात का विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे। आरोपियों ने कहा कि गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने की औकात नहीं है, पैसा पूछते हो। पीड़ित का आरोप है, कि कहा अगर कहीं शिकायत करोगे तो जान से मरवा देगें। आरोपियों की धमकी के कारण वह बहुत भयभीत हैं।
इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि पीड़ित अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर अजीत यादव, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव, पत्रकार अभिनव शुक्ला और अन्य 4-5 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलवा, जबरन वसूली, मारपीट, गालीगलौज और धमकी में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।