दीपक शर्मा ने कहा, फिलहाल कुछ दिन आजतक में हूँ

दीपक शर्मा ने कहा, फिलहाल कुछ दिन आजतक में हूँ

वरिष्ठ पत्रकार और आजतक से लंबे समय से जुड़े हुए दीपक शर्मा के बारे में खबर है कि वे अब आजतक के भाग नहीं रहे। हालांकि उन्होंने कहा कि वे फिलहाल कुछ दिन आजतक में हैं। पर वे जल्द ही आजतक को विदा कह जाएंगे। उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि 14-15 साल पहले जब दिल्ली आया था तो अकबर रोड तक नही जानता था. आजतक ने रोड से उठाकर अकबर बना दिया. आज फिर रोड पर आने का मन है. जनता के बीच जीने का मन है.केजरीवाल की पार्टी में नहीं जा रहा हूँ.
मोदी का ओएसडी भी नही बन रहा हूँ. किसी चिटफंड चैनल का हेड भी नही.लेकिन हाँ कुछ करना है. आप सब के लिए. सौ फीसदी ईमानदारी के साथ. बस कुछ वक़्त दीजिये. फिलहाल रोज़ यहाँ मुलाकात होती रहेगी. शुक्रिया पुरी साहब. शुक्रिया सुप्रिया.(फिलहाल कुछ दिन आजतक में हूँ)।

loading...
Loading...

आपको बता दें कि दीपक शर्मा की गिनती देश के उन वरिष्ठ पत्रकारों में होती है जिन्होंने पत्रकारिता की साख को मजबूत किया। उन्होंने इस दौरान कई ऐसे खुलासे किए जिससे सरकारें तक कांपी गई। अब देखना है कि वे कहां और किस रूप में समाज को अपना योगदान देते हैं।

Loading...
loading...
Back to top button