रिमांड के दौरान अवनीश दीक्षित ने पर्दे के पीछे के चार खिलाड़ियों के उगले नाम…डीसीपी पूर्वी बताए गए नामों का करा रहे सत्यापन

अवनीश दीक्षित को 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। 15 अगस्त को पुलिस अधिकारियों व एसआईटी ने अवनीश से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि अवनीश से जमीन, आनंदेश्वर एसोसिएट्स व अन्य दस्तावेजों के लेकर पूछताछ की गई। उसने मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कंपाउंड पर कब्जे को लेकर पर्दे के पीछे के खिलाड़ियों के नाम पुलिस को बता दिए।

पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित से पुलिस ने रिमांड पर 10 घंटे तक पूछताछ की। जिसमें अवनीश ने पर्दे के पीछे के चार खिलाड़ियों के नाम बता दिए हैं। पुलिस उनका सत्यापन कर रही है।

अवनीश दीक्षित को 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। 15 अगस्त को पुलिस अधिकारियों व एसआईटी ने अवनीश से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि अवनीश से जमीन, आनंदेश्वर एसोसिएट्स व अन्य दस्तावेजों के लेकर पूछताछ की गई। उसने मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कंपाउंड पर कब्जे को लेकर पर्दे के पीछे के खिलाड़ियों के नाम पुलिस को बता दिए।

सूत्रों ने बताया कि अवनीश ने जिन लोगों के नाम बताए हैं उनमें से मुख्य व्यक्ति कब्जे के प्रयास वाले दिन घटना स्थल पर मौजूद था। उसकी वीडियो भी पुलिस के पास मौजूद है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के नाम अवनीश दीक्षित ने बताए हैं। उन सभी नामों का सत्यापन कराया जा रहा है।

संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अवनीश दीक्षित को पुलिस रिमांड पर लेकर फतेहपुर (ससुराल) आदि स्थानों पर ले गई। उसका मोबाइल बरामद कराने के लिए टीम उसके किदवई नगर स्थित घर पर भी लेकर गई।

सिविल लाइन में करोड़ों रुपये की नजूल की जमीन कब्जाने के आरोपी पत्रकार अवनीश दीक्षित का एक और साथी दिल्ली से दबोच लिया गया है. पुलिस ने इस फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

बता दें कि अवनीश इन दिनों पुलिस की रिमांड पर है, जहां रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इन्हीं खुलासों की कड़ी में यह भी सामने आया है कि कब्जा वाले दिन अवनीश ने 45 मिनट में 72 फोन कॉल्स की थीं. पुलिस अब दीक्षित के उस सिंडिकेट को खंगाल रही है जिसमें पूंजीपति, नामी वकील और कई नेताओं के तार जुड़े हैं.

इसके अलावा पुलिस अवनीश दीक्षित की विदेश यात्राओं की डिटेल भी खंगाल रही है

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button