अवनीश के किदवई नगर आवास पर एसीपी की टीम वैल्यूवर को लेकर पहुंची…फतेहपुर में ससुराल भी गई पुलिस

24 अगस्त को सुबह 10 बजे अवनीश को जेल में करना है दाखिल

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को एसआईटी टीम उनके फतेहपुर स्थित ससुराल लेकर गई। वहां ससुराल पक्ष के लोगों से जानकारी की और सवाल किए। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय चार थानों के फोर्स के साथ उसके घर पर  वैल्यूवर को लेकर पहुंचे।

अवनीश ने रिमांड में पुलिस को बताया कि उनके घर में कई लग्जरी चीजें है, जो उधार ली गई हैं। इस पर पुलिस टीम वैल्यूवर को लेकर पहुंची। जिसने घर में सामान की कीमत का आकलन किया।

अवनीश से टीम ने कहा कि जो सामान उधार लिया है, उसके कागज दिखा दो तो वह उसे नहीं दिखा पाया। वैल्यूवर ने मकान की कीमत का भी आकलन किया। अब पुलिस अवनीश की कमाई और उसके घर तथा सामान का अनुमान लगाते हुए रिपोर्ट तैयार कर आयकर विभाग को देगी। इससे पूर्व पुलिस ने आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर आयकर विभाग को एक रिपोर्ट  सौंपी है।

फाइटर का दूसरा वीडियो 

दो मुकदमों के आरोपी कमलेश फाइटर का गुरुवार सुबह एक और वीडियो सोशल मीडिया (एक्स) पर वायरल हो गया। इसमें कमलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया है कि कानपुर में लगातार पत्रकारों को निशाना बनाते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का सिलसिला जारी है। इसमें अब समाजवादी पार्टी अपने हाथ साफ करने लगी है।

मैंने ही इरफान सोलंकी के खिलाफ लिखा था जिसे आप ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की थी। मुझ पर दो लोगों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिसमें से एक ने हाल में भाजपा ज्वाइन की है। पूरे मामले में समाजवादी पार्टी अब पत्रकारों को निशाना बनाकर आप की सरकार को बदनाम करना चाहती है। सच्चाई है, जो मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, अगर पुलिस कमिश्नर को हटाकर इनकी जांच करा ली जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

फरार इनामियों की नहीं गिरफ्तारी, बढ़ेगी राशि…एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला

नजूल की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, सपा नेता राहुल वर्मा, हरेंद्र मसीह, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, जीतेश झा, मोहित बाजपेई, संदीप, विक्की चार्ल्स, अब्बास, जितेंद्र और अन्य अज्ञात 20 व्यक्तियों के खिलाफ लेखपाल विपिन कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

दूसरी एफआईआर सैमुएल गुरुदेव सिंह ने जितेश झा, राहुल, अब्बास, विक्की चार्ल्स, अवनीश दीक्षित, मोहित बाजपेई, नौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अपर्ण एरियल, संदीप, हरेंद्र मसीह व 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अवनीश दीक्षित और राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन अन्य फरार आरोपियों की 25 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने मामले में 9 आरोपियों अली अब्बास, विसेंट विक्र्म उर्फ विक्की चार्ल्स, संदीप शुक्ला, अर्पण एरियल, नौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल उर्फ सोनू, हरेंद्र मसीह, जितेश झा के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आरोपियों को पूछताछ के लिए सफीना नोटिस भी जारी की जा चुकी है।

वहीं फरार पत्रकार राहुल बाजपेई, अमन तिवारी, विवेक पांडेय उर्फ सोनू भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस मनोज यादव को जेल भेज चुकी है। पूरे प्रकरण में एसआईटी का नेतृत्व कर रहे डीसीपी का कहना है कि ईनाम की राशि बढ़ाई जाएगी। हर हाल में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

डीवीआर व मोबाइल बरामदगी बड़ी चुनौती…इस दिन अवनीश दीक्षित को जेल में करना है दाखिल

अवनीश दीक्षित की पुलिस कस्टडी रिमांड 24 अगस्त को सुबह 10 बजे खत्म हो जाएगी। पुलिस को इससे पहले उसे जेल में दाखिल करना होगा। ऐसे में मोबाइल और डीवीआर की बरामदगी बड़ी चुनौती है।  

पुलिस मानकर चल रही है कि अवनीश की करतूतों में पत्नी प्रतिमा का भी पूरा हाथ है। इसी कारण वह फरार चल रही है। पुलिस टीमें उनकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है, कि अवनीश के मोबाइल की बरामदगी के लिए पत्नी के पकड़े जाने के बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। 

पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष के संरक्षणदाता एक वरिष्ठ पत्रकार और प्रभावशाली व्यक्ति तक भी पुलिस सुबूतों के आधार पर पहुंच सकती है, इसे लेकर चर्चा गर्म रही। दोनों की ही सत्ता शासन में अच्छी पकड़ है।

अवनीश जुआरियों को संरक्षण देकर पुलिस को  साथ मिलाकर रखता था। उस पर अवैध पार्किंग, जमीनों पर कब्जे के सिंडीकेट और नगर निगम के ठेके के साथ बड़े उद्योगपतियों को ब्लैकमेल करके करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने के भी आरोप की जांच जारी है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button