आखिर विनायक राजहंस ने भी जनसंदेश लखनऊ का दामन छोड़ कर मध्यप्रदेश जनसंदेश ज्वाइन किया

vinayak
आखिरकार ‘जनसंदेश टाइम्स’ को अलविदा कह दिया हमने ! इस अखबार के साथ तकरीबन साढ़े तीन साल का जुडाव रहा. इस दौरान तमाम अच्छे-बुरे अनुभवों से गुजरना हुआ. कुछ साथी पीछे छूटे तो तमाम नए मित्र बने. आप सबसे भी बराबर संवाद बना रहा. लेकिन बदलाव जीवन की अनिवार्य शर्त है, इसी बदलाव के तहत हम आ गए एक नए शहर और एक नए अखबार में. शहर सतना है और अखबार मध्य प्रदेश जनसंदेश. अब फिर एक नए सफर पर निकल पड़े हैं हम और इस नए सफर में आप सब के साथ की दरकार रहेगी. यहां हमारे फीचर संपादक हैं रवि प्रकाश मौर्य, जो जनसंदेश टाइम्स, इलाहाबाद के सम्पादकीय प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में इलाहाबाद से प्रकाशित चर्चित साहित्यिक पत्रिका ‘प्रयाग’ के सह-संपादक भी हैं

 

विनायक राजहंस के फेसबुक वाल से सभार

loading...
Loading...

 

Loading...
loading...
Back to top button