महिला एंकर बोलीं, ऑफिस में पुरुष सदस्य खुलेआम पॉर्न साइट्स देखते हैं…

स्‍पोर्ट्स चैनल ‘ईएसपीएन’ (ESPN) की पूर्व महिला एंकर ने चैनल पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में चैनल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। आरोप है कि इस बारे में शिकायत करने के फलस्‍वरूप उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

यूके के फेडरल कोर्ट में दर्ज मुकदमे में एड्रियन लारेन्स (Adrienne Lawrence) नामक पूर्व एंकर का आरोप है कि एंकर जॉन बकिग्रॉस (John Buccigross) ने उनके साथ अभद्र व्‍यवहार किया। उन्‍हें आपत्तिजनक फोटो भेजे और उनके लिए अमर्यादित नाम का इस्‍तेमाल किया।

दर्ज मुकदमे में पीड़िता का यह भी कहना है कि कार्यालय में पुरुष सदस्‍य खुलेआम अश्‍लील वेबसाइट देखते हैं। इस बारे में लॉरेन्‍स ने इस केबल टेलिविजन चैनल के खिलाफ पिछली गर्मियों में कनेक्टिकट के मानव अधिकार आयोग में शिकायत की थी। वहीं, इस बारे में ‘ईएसपीएन’ का कहना है कि आरोपों की जांच की गई थी, जिसमें वे निराधार निकले।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button