पत्रकार प्रभात उपाध्याय ने ‘नेटवर्क18’ समूह में अपनी पारी को दिया विराम

बता दें कि ‘नेटवर्क18’ की टीम में शामिल होने से पहले प्रभात उपाध्याय ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह का हिस्सा था और हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्‍ता.कॉम’(jansatta.com) में बतौर असिस्टेंट एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने ‘एनडीटीवी’ समूह को बाय बोलकर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह जॉइन किया था।

पत्रकार प्रभात उपाध्याय ने ‘नेटवर्क18’ (Network18) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह इस समूह की हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘न्यूज18हिंदी’ में बतौर न्यूज एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। यहां वह ओपिनियन, लिटरेचर जैसे प्रमुख सेक्शन को लीड करते थे। 15 नवंबर इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस है।

प्रभात उपाध्याय ने स्वयं अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। प्रभात उपाध्याय का कहना था कि वह जल्द ही एक मीडिया संस्थान में प्रमुख पद पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे, तब इसके बारे में बताएंगे।

बता दें कि ‘नेटवर्क18’ की टीम में शामिल होने से पहले प्रभात उपाध्याय ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह का हिस्सा था और हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्‍ता.कॉम’(jansatta.com) में बतौर असिस्टेंट एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने ‘एनडीटीवी’ समूह को बाय बोलकर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह जॉइन किया था।

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मूल निवासी प्रभात उपाध्याय को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 11 साल का अनुभव है। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में ‘हिन्दुस्तान’ मीडिया समूह के साथ बतौर सब एडिटर कम रिपोर्टर के तौर पर की थी। यहां करीब दो साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने जुलाई 2015 में ‘दैनिक जागरण’ का दामन थाम लिया। यहां प्रभात उपाध्याय ने सीनियर रिपोर्टर के तौर पर करीब पौने तीन साल तक अपनी भूमिका निभाई और कई स्पेशल स्टोरीज लिखीं।

इसके बाद प्रभात उपाध्याय ने अप्रैल 2018 में ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह की डिजिटल शाखा एनडीटीवी कंवर्जेंस (NDTV Convergence) का रुख कर लिया। बतौर चीफ सब एडिटर प्रभात ने यहां रिपोर्टिंग, कंटेंट राइटिंग और एडिटिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया का जिम्मा भी संभाला। इसके बाद इंडियन एक्सप्रेस समूह होते हुए वह नेटवर्क18 पहुंचे थे, जहां से अब उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था।

मेरठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) प्रभात उपाध्याय ने दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) से जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने हरियाणा की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ‘साइंस एंड स्पोर्ट्स जर्नलिज्म’ और ‘ह्यूमन राइट्स’ में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है। इसके साथ ही वह देश के जाने-माने थिंक टैंक सेंटर फॉर सिविल सोसायटी (CCS) से ग्रेजुएट भी हैं।

रिपोर्टिंग के दौरान प्रभात उपाध्याय ने कई एक्सक्लूसिव स्टोरीज की, जो काफी चर्चित रहीं। हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने तिहाड़ जेल में रहते हुए दावा किया था कि वे 12वीं की परीक्षा ए ग्रेड से पास हो गए हैं। हिंदी और अंग्रेजी के तमाम प्रमुख अखबारों ने यह स्टोरी छापी, लेकिन अगले ही दिन प्रभात उपाध्याय ने एक्सक्लूसिव रिपोर्ट छापी कि किस तरह चौटाला झूठ बोल रहे हैं। उस वक्त उन्होंने कोई परीक्षा पास ही नहीं की थी। यह स्टोरी दैनिक जागरण में तमाम दस्तावेजों के साथ देशभर में पहले पन्ने पर छपी। इसी तरह प्रभात उपाध्याय ने नोएडा प्राधिकरण में पीएफ घोटाले का भी खुलासा किया था।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button