‘जियोस्टार’ की नई लीडरशिप टीम में ध्रुव धवन को मिली ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

‘जियो सिनेमा’ (JioCinema) और ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ (Disney+ Hotstar) के हाल ही में एकीकृत हुए कंटेंट और मीडिया प्लेटफॉर्म ‘जियोस्टार’ (JioStar) में नई लीडरशिप टीम की घोषणा की गई है। इस टीम का हिस्सा बनते हुए ध्रुव धवन को मिड-टियर और उभरते क्लाइंट्स के लिए डिजिटल ग्रोथ का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस भूमिका में उनका ध्यान विशेषकर क्षेत्रीय फोकस पर रहेगा।

‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ में ऐड सेल्स के हेड के तौर पर काम करते हुए धवन ने प्लेटफॉर्म की ऐड स्ट्रैटजी को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इनोवेटिव समाधानों और डेटा-आधारित दृष्टिकोण का उपयोग करके दर्शकों की सहभागिता और रेवेन्यू को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई। ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’  में धवन ने ऐड रेवेन्यू जुटाने के लिए सेल्स, एजेंसी पार्टनरशिप्स, स्ट्रैटजीज, मीजरमेंट व ऐड टेक सॉल्यूशन्स, क्रिएटिव कार्यों के साथ-साथ ऐड ऑपरेशंस की भी जिम्मेदारी संभाली।

‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ से पहले, धवन ने Google, Airtel, और Accenture जैसी कंपनियों में भी काम किया है। इन कंपनियों में उनके अनुभव ने उन्हें डिजिटल क्षेत्र में गहराई से निपुण बना दिया है, जो अब ‘जियोस्टार’ में उनकी नई भूमिका में कारगर साबित होगी। धवन ने Symbiosis Institute of Business Management से MBA किया है और पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है।

ध्रुव धवन के विशाल ज्ञान और रणनीतिक दृष्टिकोण का लाभ आगामी e4m Revenue Leaders 40Under40 Awards में मिलेगा। इस अवॉर्ड के दौरान धवन जूरी सदस्य के रूप में उम्मीदवारों का मूल्यांकन करेंगे, जो विभिन्न सेक्टर्स में रेवेन्यू मॉडल को पुनः स्थापित कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में ऐडवर्टाइजिंग और मीडिया क्षेत्र के अगले संभावित लीडर्स की पहचान की जाएगी और उनका सम्मान किया जाएगा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button