‘इंडिया टुडे’ समूह ने अपने टीवी बिजनेस की टीम में किए ये बड़े बदलाव
इन बदलावों का उद्देश्य रणनीतिक फोकस को और तेज करना और ग्रोथ को गति देना है।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप ने अपने टीवी बिजनेस टीम स्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। इन बदलावों का उद्देश्य रणनीतिक फोकस को और तेज करना और ग्रोथ को गति देना है।
इस बारे में जारी इंटरनल मेल के तहत, राहुल शॉ अब पूरी तरह से ‘स्टेज आजतक’ के विस्तार पर फोकस करेंगे। यह प्लेटफॉर्म शुरुआती दौर में ही उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुका है। राहुल अब टीवी और रेडियो बिजनेस से जुड़ी अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से अलग होकर ‘स्टेज आजतक’ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के काम में जुटेंगे।
टीवी बिजनेस में राहुल की भूमिका की जगह अब गौरव वर्मा अंतरिम रूप से ‘आज तक’ के रेवेन्यू की जिम्मेदारी संभालेंगे। दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत की ‘आजतक’ की टीमें अब गौरव को रिपोर्ट करेंगी। सत्यकी पूर्वी भारत की टीम को स्वतंत्र रूप से लीड करते रहेंगे। वहीं, मनीषा ‘इंडिया टुडे टीवी’ और गुंजन ‘जीएनटी’ की कमान पहले की तरह संभालती रहेंगी।
यह संगठनात्मक बदलाव दीर्घकालिक सफलता, आंतरिक विकास के अवसरों को बढ़ावा देने और मुख्य बिज़नेस प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इंडिया टुडे समूह के ग्रुप सीईओ दिनेश भाटिया की ओर से जारी मेल में कहा गया है कि गौरव और राहुल शॉ को पहले जो लोग सीधे रिपोर्ट करते थे, वे सभी अब मुझे रिपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही मेल में गौरव वर्मा को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी गई है और सभी सदस्यों से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है।
