इस बार प्रशांत भूषण का सामना अरनब गोस्वामी से हुआ कहा कुत्ता तो देखिये क्या क्या सुनने को मिल रहा है

भारत में वर्तमान समय में मीडिया को लेकर तरह तरह की बयान बाजी सामने आ रही है | नेताओं के बयानों से मीडिया को दलाल , बिकाऊ और न जाने क्या- क्या बोला जा रहा है | अब एक नए विवाद में देश के जानेमाने वकील और स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने एक टीवी चैनल को आतंकवादी और सरकार का पालतू कुत्ता बोला है|

प्रशांत भूषण का  यह बयान तब आया जब मशहूर एंटी न्यूकलियर एक्टिविस्ट डॉ. एस पी उदयकुमार ने प्रेस काउंसिल से एक लिखित शिकायत में कहा है कि एक टीवी चैनल और उसके रिपोर्टर्स  उसे और उसके परिवार वालों को परेशान करते है | एस पी उदयकुमार ने ये शिकायत 21 जून को की|

इस शिकायत के बाद प्रशांत भूषण ने अरनब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक के खिलाफ मौर्चा खोल दिया | उन्होंने ट्वीट कर अरनब और उसके रिपोर्टर्स को मीडिया के भेष में आतंकवादी और सरकार का पालतू कुत्ता तक बोल दिया |इस ट्वीट के जवाब में यूजर्स ने प्रशांत भूषण को ही भला भुरा कहा है |कुछ यूजर्स ने प्रशांत पर हमला बोलते हुए कहा है कि आप तो महान संत है जो आधी रात को आतंकवादी के लिए कोर्ट खुलवाते हो और आतंकवादी रिपब्लिक को बोलते हो |

वहीं एक यूजर ने कहा कि आपके लिए याकूब मेमन आतंकवादी नही था और रिपब्लिक आतंकवादी है |वहीं कुछ यूजर्स तो गालीगलौच पर भी उतर आये |

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button