बाउंसर से घायल फ़िल ह्यूज़ की मौत

फ़िल ह्यूज़

सिर में लगे बाउंसर के चलते गंभीर रूप से घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फ़िलिप ह्यूज़ की मौत हो गई है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर बुकनर ने एक बयान में कहा, “ये बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि कुछ देर पहले फ़िलिप ह्यूज़ का निधन हो गया.”

ब्रुकनर के अनुसार सिडनी में अस्पताल में आने के बाद से उन्हें कभी होश आया ही नहीं.

ब्रुकनर ने कहा, “निधन से पहले वह दर्द में नहीं थे और उनके इर्द-गिर्द उनके परिजन और नज़दीक़ी दोस्त खड़े थे. क्रिकेटर समुदाय में हमें उनके निधन पर अफ़सोस है. हमारी संवेदनाएँ इस मौक़े पर उनके परिवार के साथ हैं.”

ह्यूज़ ने साल 2009 से 2013 के बीच 26 टेस्ट मैच खेले थे.

शेफ़ील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे ह्यूज़ के हेलमेट पर, न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज शॉन एबॉट की गेंद ज़ोर से जा लगी.

चोट लगने के बाद ह्यूज़ अपने घुटने पकड़कर नीचे बैठ गए और उसके बाद वो मुँह के बल पिच पर गिर पड़े.

ह्यूज़ को स्ट्रेचर पर उठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी सर्जरी हुई.

अस्पताल में ले जाने से पहले उन्हें मुँह के ज़रिए साँस देने की कोशिश की गई थी.

ह्यूज़ ने साथी खिलाड़ी एस्टन एगर के साथ मिलकर 2013 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दसवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 163 रनों की साझेदारी की थी.

फ़िलिप ह्यूज़, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया
फ़िलिप ह्यूज़ पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे मैच खेलते हुए.

उन्होंने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच खेला था.

उनके मैदान पर गिरते ही विपक्षी खिलाड़ियों और अंपायरों ने उन्हें घेर ले लिया और उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत मेडिकल मदद माँगी.

माना जा रहा था कि उन्हें चार दिसंबर से शुरू हो रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में टीम में शामिल किया जा सकता था.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे द शेफ़ील्ड शील्ड शृंखला के इस मैच को रद्द कर दिया गया है.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button