जागरण, बरेली से अभिषेक मिश्रा और अविनाश चौबे का भी इस्तीफा

jagranदैनिक जागरण, बरेली में कुछ न कुछ तो गड़बड़ है। प्रदीप तिवारी, रवि शंकर शर्मा के बाद अब यहां से अभिषेक मिश्रा और अविनाश चौबे ने भी इस्तीफा दे दिया है। दरअसल मुरादाबाद से यहां आए सम्पादकीय प्रभारी प्रदीप शुक्ला ने जिन लोगों पर भरोसा किया है वो उनके नाम का इस्तेमाल कर शहर में जेबें भरने पर लग गए हैं। कई साल पहले चरित्रहीनता और पैसों के घपले के आरोप में जागरण से हटाये गए एक पत्रकार महोदय तो वापस जागरण में आने के बाद जेब भरने में जुटे हैं। पहले यह क्राइम देखते थे और अब प्रशासन देख रहे हैं। सदगुरू शरण जब सम्पादकीय प्रभारी थे तो इन सज्जन को उन्होंने शहर के एक रेस्टोरेंट में शराब पीकर झगड़ा करने के बाद हुई पिटाई के बाद हटा दिया था। अब यह सज्जन सम्पादक के सबसे खास हैं। एक सज्जन अमर उजाला से पैसे लेने के कारण हटाये गए थे इन्हें जागरण में एक सीनियर काम काम दे दिया गया है। यह सज्जन और प्रशासन वाले पत्रकार दोनों आजकल आफिस में ही दारू पी लेते हैं। चर्चा है कि दारू की एक बोतल यहएक सीनियर को भी देते हैे , जिससे इनकी नौकरी सलामत रहे।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button