पत्रकारों पर बनी फिल्म में पत्रकार

पत्रकारों पर बनी फिल्म में पत्रकार
Kamlesh Srivastava के फेसबुक वाल से। लखनऊ में बीते दिनों फिल्म जेडी की शूटिंग हुई। पत्रकार द्वारा पत्रकारों पर बनाई इस फिल्म में लखनऊ के कई वरिष्ठï पत्रकारों ने काम किया है। वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि लाल, शरद प्रधान व त्रिलोचन सिंह जी के साथ मुझे भी काम करने का मौका मिला। फिल्म के निर्माता निर्देशक देश के जाने माने फोटो पत्रकार शैलेन्द्र पाण्डेय हैं। उनकी टीम में पटना की पूनम सिंह हैं जो पत्रकारिता का कोर्स कर चुकी हैं। सावधान इंडिया में नजर आने वाले ललित सिंह विष्ट (इस फिल्म में हीरो की भूमिका में हैं), छोटे परदे पर उभरते सितारे अमित पाठक और फिल्म रांझना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अरविन्द गौर व वरिष्ठ पत्रकार शरद प्रधान के साथ काम कर के कई शानदार अनुभव हुए। शैलेन्द्र पाण्डेय की बदौलत पहली बार मैने कैमरे का सामना किया। अभिनय के नाम पर जीरो होने के बावजूद पत्रकारों पर बनी इस फिल्म में काम करने के दौरान सीखने को मिला।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button