so called स्वयंभू ईमानदार पत्रकार संजय शर्मा 2 मई से ला रहे है नया अखबार नाम है 4 PM

संजय शर्मा लखनऊ से लांच करने जा रहे हैं एक नया अखबार

लखनऊ से खबर है कि मिड-डे-एक्टिविस्ट से निकाले जाने के बाद पत्रकार संजय शर्मा अब नया अखबार लांच करने जा रहे हैं। 4पीएम। संजय पहले भी एक अखबार चलाते हैं वीकएंड टाइम्स। उसके बाद ही उन्होंने बड़े ही जोरशोर के साथ लखनऊ में ही तीन ईमानदार पत्रकारों ने मिड डे एक्टविस्ट नाम से एक सांध्य दैनिक लांच किया पर कुछ आपसी मनभेद के बाद यह तिकड़ी टूट गई जिसमें दो लोग समाचार प्लस के घराने से थे।
बताया जा रहा है कि मिड डे एक्टविस्ट की कमी को पूरा करने के लिए ही संजय शर्मा ने इस अखबार को लांच करने की प्लानिंग बनाई। हालांकि सोशल मीडिया पर उनके कार्यशैली को लेकर काफी आलोचना हुई। अब देखना है कि इस अखबार की साख को वे बरकरार रख पाते हैं या फिर मिड डे एक्टविस्ट की तरह ही यह भी सपा का मुख्यपत्र साबित होता है। अखबार का नाम उन्होंने 4पीएम, रखा है। जैसे एक दारू का ब्रांड है 8पीएम की तर्ज पर। अखबार दो मई को लांच होगा। मजदूर दिवस के एक दिन बाद।

loading...
Loading...

विनोद सिंह के फेसबुक वॉल से सभार

Loading...
loading...
Back to top button