4 PM, जिद….सच की या जिद….चाटुकारिता की

4pm
लखनऊ में गत कुछ दिनों से एक नया सांध्य अखबार शुरु हुआ है। इस आखबार को भी देश के so called सबसे ईमानदार पत्रकार संजय शर्मा ने लंच किया है। जी हां आप एक दम सही समझ रहे हैं वही संजय शर्मा जो कुछ महीने पहले बड़े जोर सोर से मिड-डे-एक्टिविस्ट लेकर आये थे। उस समय भी मिड-डे-एक्टिविस्ट अखबार तो उतना चर्चा में नहीं रहा जितना संजय शर्मा द्वारा पूरे शहर में खुद को स्वयं भू ईमानदार पत्रकार बताने वाला बैनर चर्चा में रहा। पता नहीं उनके इस ईमानदारी में क्या कमी आई कि अखबार के मालिक ने उन्हे मिड-डे-एक्टिविस्ट अखबार से बेदखल कर दिया। खैर छोडिय़े ये सब फलतू की बाते हैं। अब संजय शर्मा खुद अपना नया सांध्य अखबार लेकर श्हर-ए-लखनऊ में उतरे हैं। अस अखबार का पंच लाइन है जिद….सच की। अखबार का नाम जहां लोगों को खासकर मडिया जगत के लोगों को खटका वहीं अखबार के पंचलाईन ने सबका ध्यान भी आकर्षित किया लेकिन हमारे so called सवयं भू ईमानदार पत्रकार संजय शर्मा जी की ईमानदारी याहां चाटुकारिता में बदल गई। इसका प्रमाण उनका आज का अखबार स्वयं है। आप खुद देखें और पढ़े और तय करे कि अखबार का पंच लाईन जिद….सच की ठीक है या फिर कुछ ऐसा होना चाहिये जिद….चाटुकारिता की। आज 4PM अखबार के दूसरे पेज पर खबर लगी है जिसकी हेडिंग है……………
कहो दिल से अखिलेश फिर से…. समाजवादी पर्टी अपना प्रचार ऐसे बैनर से कर रही वो तो ठीक लेकिन संजय शर्मा जैसा ईमानदार पत्रकार ये मै नहीं कह रहा स्वयं संजय शर्मा खुद को ईमानदार पत्रकार कहते हैं वो ऐसा प्रचार करें……………Shame Shame Shame Shame Shame……………….  ऐसा माना जा रहा है कि काफी प्रयासों के बाद भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अखबार 4PM  के लांचिंग में नहीं आये और तो और विशिष्टï अतिथि के तौर पर बुलाये गये प्रदेश के मुख्यसचिव आलोक रंजन भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। 4PM में ऐसी खबरों को सीएम को खुश करने का प्रयास भर लोग मान रहे हैं।

अरुण के. सिंह के द्वारा भेजे गये गये मेल से तथा उनके फेसबुकवॉल से 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button