प्रभात खबर, पटना से प्रमोद मुकेश देंगे इस्तीफा, जाएंगे दैनिक भास्कर, पटना

janअभी अभी खबर आ रही है कि प्रभात खबर, पटना में बतौर स्थानीय संपादक तैनात प्रमोद मुकेश जल्द ही संस्थान को अलविदा कहने वाले हैं। वे अपनी नई पारी की शुरुआत पटना में भी दैनिक भास्कर के साथ करने जा रहे हैं जहां वे स्थानीय संपादक होंगे। यानी पटना के स्थानीय संपादक के तौर पर प्रमोद मुकेश ही दैनिक भास्कर को लांच कराएंगे। सूत्र बता रहे हैं कि उनका नाम भास्कर प्रबंधन ने फाइनल कर दिया है। हालांकि खबर तो यह भी आ रही है कि प्रमोद मुकेश ने अपने प्रधान संपादक हरिवंश जी को भी इस बात की सूचना दे दी है। हालांकि प्रमोद मुकेश में मेरा संपर्क नहीं हो पाया। पर खबर पक्की है कि इसी हफ्ते वे दैनिक भास्कर की टीम के मुखिया के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर देंगे।
आपको बता दें कि दैनिक भास्कर प्रबंधन जल्द ही बिहार से अपने कई संस्करण शुरू करने की कवायद में है। अभी कुछ दिनों पहले ही वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर को यहां बतौर मीडिया सलाहकार नियुक्ति किया था। यानी उनके ही निर्देशन में अखबार लांच होगा। प्रमोद मुकेश को किशोर जी का ही करीबी माना जाता है। वैसे भी प्रमोद मुकेश हिंदुस्तान, पटना के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। वे यहां चीफ रिपोर्टर भी रहे हैं। इसलिए बिहार के हर नखशिख से परिचित हैं। एक सूत्र ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रभात खबर पटना में भरभरा सकता है। क्योंकि प्रमोद सभी को साथ लेकर चलने वाले माने जाते हैं इसलिए इनके साथ प्रभात खबर से काफी लोग जा सकते हैं। प्रमोद मुकेश प्रभात खबर से पहले अमर उजाला वाराणसी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। पर मजे की बात यह कि अमर उजाला वाराणसी में जब वे थे तो वहां के स्थानीय संपादक तीरविजय सिंह से उनकी खटपट थी और अब तीरविजय सिंह भी पटना में ही है इसलिए आने वाले दिनों में वे तीरविजय सिंह को पटना में ही चुनौती देते नजर आएंगे। प्रमोद मुकेश आईआईएससी से पास आउट हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button