बिहार लांचिंग की भेंट चढ़ गया भास्कर का दिल्ली संस्करण

bhaskarदैनिक भास्कर का दिल्ली संस्करण बिहार की भेंट चढ़ गया। हालांकि जो खबर अब अंदरखाने से आ रही है उसमें एक नई जानकारी सामने आई है। खबर है कि दिल्ली संस्करण को बंद करने की कहानी 16 अगस्त को उस समय लिखी गई जब एमडी ने आंशु फांके की जगह तैनात किए गए नए साउथ इंडिया सीईओ से इस बाबत बात की। बताया जा रहा है कि उन्होंने ही एमडी को दिल्ली एडिशन को बंद करने को कहा। उनका मानना था कि दिल्ली एडिशन बंद करके एक मोटी रकम बचायी जा सकती है जिससे आने वाले संस्करणों में उसका प्रयोग हो सके। वैसे अभी भी कुछ संस्करणों पर बंदी की तलवार लटक रही है। प्रबंधन का मानना है कि बिहार में जिस तीन संस्करणों का प्रकाशन करना है औऱ उन पर जो भी खर्च आए उसके लिए उन्हें अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़े। इसलिए कम से कम लाभ वाले संस्करणों पर खर्च को घटाया जाए। बताते हैं कि दिल्ली संस्करण पर खर्च ज्यादा था और लाभ कम। इसलिए उन्होंने धीरे से इस संस्करण पर तालाबंदी का फरमान सुना दिया। अब देखना है कि इस संस्करण के बाद अब प्रबंधन कहां का बलि लेता है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button