खुलेआम आजाद घूम रहे भ्रष्टाचार ने पत्रकारिता की ही आजादी छीन ली

… नहीं तो सरकार की कट जायेगी नोजी !
अब तो RTO बाबू को जेल भिजवा दो CM योगी !!

भंडाफोड़ करने वाले का फोड़ दिया सर,
भ्रष्टाचारियों को किसी का नहीं रहा डर,,

सच लिखने की सजा में राजेन्द्र प्रसाद को मिला प्रसाद ,,

लाठी-डंडे मारने वाले बाबू की बरकार है शान,

ढूंढ रही पुलिस के अब तक हैं खाली हाथ।

भ्रष्टाचारियों का साथ, भ्रष्टाचार का विकास।।

मोदी-योगी का पहला वादा था-“भ्रष्टाचार से आजादी”। इतिहास गवाह है देश की आजादी से लेकर भ्रष्टाचार से आजादी की हर लड़ाई कलम के सिपाहियों ने लड़ी है। सरकारों की इस नेक मुहिम का साथ देने के लिए योगी-मोदी के हनुमान बनकर कुछ पत्रकारों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कलम की तलवार चलायी तो अंजाम जानते हैं क्या हुआ – खुलेआम आजाद घूम रहे भ्रष्टाचार ने पत्रकारिता की ही आजादी छीन ली।
एक बुजुर्ग पत्रकार ने जब RTO आफिस का भंडाफोड़ किया तो वहां के कर्मचारियों ने उनका सर ही फोड़ दिया। जिस दिमाग सच लिखने का विचार कर्ता है वो सिर फोड़ दिया गया। जिन हाथो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर लिखी वो हाथ तोड़ दिए गये, क्या करें योगीजी जिस पुलिस को करना है कानून कायम उसी पुलिस का कप्तान कर रहा है टालमटोल, कैसे रुकेगा अपराध, कौन डालेगा नकेल ऐसे भ्रष्ट अधिकारीयों के, कभी 2 घंटे, फिर 24 घंटे करते करते गुज़र गए 100 घंटे, बहता खून भी सूख गया, टूटी हड्डी भी जुड़ गयी, वाह रे पुलिस कप्तान तेरे वादे भी टूट गए, पत्रकार की बेबसी न सही लेकिन मुख्यमंत्री के सामने किये गए वादे भी टूट गए, कैसे मिलेगा इन्साफ, कैसे सुधरेगा मुख्यमंत्री योगीजी का उत्तर प्रदेश,, नही रुकेगा भ्रष्टाचार न थमेगा अपराध,, योगीजी आपको ही करना होगा इन भ्रष्ट कर्मचारियों का इलाज ,, इनके बारे में स्वयं केंद्रीय मंत्री गडकरी जी ने कहा है “आरटीओ सबसे भ्रष्ट संस्था हैं। लूट के मामले में उन्होंने चंबल के डाकुओं को भी पीछे छोड़ दिया है।” अब इनसे एक कलमकार क्या करेगा, लिखेगा तो ये मारेंगे और हड़ताल करके सीनाजोरी भी करेंगे, संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ लेकिन गिरफ़्तारी नही हुई और न ही विभागीय कार्यवाही, ऐसे में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करके अपनी बात सबके सम्मुख तो रख ही सकता है ,,,
वक़्त,, दिनांक 18.09.2017 तक गिरफ़्तारी न होने पर सभी पत्रकार सुनिश्चित करें।। स्थान गांधी प्रतिमा, हज़रतगंज चौराहा।।

शेखर पंडित
पत्रकार

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button