युवा कवियत्री, नाट्यकर्मी और चित्रकार डॉ. ऋतू दुबे (तिवारी) के कविता संग्रह ‘तेरी मेरी बातें’ का लोकार्पण 15 को

बुंदेलखंड से ताल्लुक रखने वाली युवा कवियत्री डॉ. ऋतू दुबे (तिवारी) के  पहले कविता संग्रह ‘तेरी मेरी बातें’ का लोकार्पण समारोह 15 दिसम्बर’17  दोपहर 2 बजे से निस्कोर्ट मीडिया कॉलेज,वैशाली सेक्टर 1, ग़ाज़ियाबाद में  संपन्न होगा लोकार्पण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री मदन कश्यप करेंगे। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक श्री अनन्त विजय होंगे। इस समारोह में नई दिल्ली, नोयडा, ग़ाज़ियाबाद से जुड़े पत्रकार , साहित्यकार , कवि , आलोचक आदि हिस्सा लें रहे हैं ।

लेखिका, नाट्यकर्मी और चित्रकार ऋतु वैसे तो पेशे से शिक्षिका हैं लेकिन सामाजिक मुद्दों पर गहरी पकड़ रखती हैं। इन मुद्दों पर वो जमकर कलम भी चलाती और टी.वी. रेडियो की परिचर्चाओं में हिस्सा लेकर इन मुद्दों पर खुली बहस भी करती हैं। सी बी एस ई बोर्ड, दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश की कई यूनिवर्सिटी से जुड़ी हैं । एक दशक से ज़्यादा समय से दिल्ली में विभिन्न एकादमिक संस्थानों में अध्यापन कर रही हैं। फ़िलहाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल कम्युनिकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (निस्कोर्ट) में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

बुंदेलखंड क्षेत्र ही साहित्य व शौर्य की विधाओं से जुडा रहा हैं. इसी लालन पालन के माहोल का असर डॉ. ऋतू दुबे (तिवारी) के लेखन में बेबाकी से दिखाई देने लगा. बुन्देलखंडी प्रभावको उनकी लेखनी में सहजता से देखा जा सकता है-

दोनों कार्यक्रम स्थल- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल कम्युनिकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (निस्कोर्ट मीडिया कॉलेज) A-2,(मैक्स हॉस्पिटल के सामने )वैशालीसेक्टर-1 ग़ाज़ियाबाद, (समीपस्थ मेट्रो स्टेशन कौशाम्बी)

https://www.amazon.in/Teri-Meri-Baatein-Ritu-Dubey/dp/9384419931/ref=sr_1_fkmr0_1?ie=UTF8&qid=1512402502&sr=8-1-fkmr0&keywords=Dr+ritu+dubey
इस लिंक पर किताब एमेजॉन पर डिस्काउंट सहित उपलब्ध है!

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button