हिंदुस्तान के संपादकों मनोज पमार, दिनेश पाठक और नागेंद्र का होगा तबादला

hinलखनऊ : एक बड़ी खबर है. यूपी में हिंदुस्तान के तीन संपादकों का आपस में तबादला हो रहा है. कानपुर में तैनात दिनेश पाठक को गोरखपुर भेजा जाएगा और बनारस के मनोज पमार को कानपुर का संपादक बनाया जाएगा. गोरखपुर के संपादक नागेंद्र को बनारस की जिम्मेदारी दी जा रही है. चर्चा है कि ये फेरबदल 15 जनवरी के आसपास अमल में लाया जाएगा.

बताया जा रहा है कि प्रबंधन कानपुर यूनिट की असफलता के कारण दिनेश पाठक को बनारस भेज रहा है. मनोज पमार की तैनाती करके कानपुर यूनिट को नए सिरे से जमाने की कोशिश की जाएगी. वहीं गोरखपुर में लंबे समय से तैनात नागेंद्र को बनारस जैसी महत्वपूर्ण यूनिट की जिम्मेदारी दी जा रही है.

loading...
Loading...

bj

Loading...
loading...
Back to top button