सरिता प्रवाह शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल

राजधानी लखनऊ से प्रकाशित होने वाले सरिता प्रवाह ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। हालांकि इसका औपचारिक शुभांरभ 15 जनवरी को होगा। पर अभी से इस पर पोस्ट किए जा रहे वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। सरिता प्रवाह के संपादक राजेश श्रीवास्तव बीते 2० वर्षों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं। राष्ट्रीय सहारा, स्वतंत्र भारत, कुबेर टाइम्स, दैनिक हिंदुस्तान, पंजाब केसरी, नयी दुनिया, नेशनल दुनिया, सिटी टाइम्स आदि में अहम पदों पर रहने के बाद 2०14 से उन्होंने साप्ताहिक से अपनी पारी शुरू की। सरिता प्रवाह ने जहां 2०15 में हिंदी दैनिक के रूप में आकार लिया।

पांच वर्षों के तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी जहां अभी तक सरिता प्रवाह प्रतिदिन प्रकाशित हो रहा है। हालांकि इस अवधि में उन्होंने जो टीम खड़ी की थी वह उतार-चढ़ाव के साथ उनके साथ नहीं रुक सकी लेकिन तमाम झंझावतों के बावजूद आज भी सरिता प्रवाह निरंतर प्रकाशित हो रहा है। उनका साप्ताहिक कॉलम दो टूक खासा पसंद किया जाता है। आज जब पत्रकारिता के आयाम बदल गये हैं ऐसे में उनका दो टूक में खरा-खरा लिखना काफी साहसिक कदम माना जाता है। लोग उनके इस कॉलम का सप्ताह भर इंतजार करते हैं। अब देखना है उनकी इस नयी पारी का क्या असर होगा।

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button