योगी राज में पत्रकारों पर दनादन हो रहे मुक़दमे, वरिष्ठ पत्रकार आलोक पाठक और दैनिक भास्कर डिजिटल की डिप्टी एडिटर ममता त्रिपाठी पर F.I.R

CM office UP के सोशल मीडिया का पूर्व में काम करने वाली सिल्वर टच नाम की प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी दुष्यंत सिंह ने दर्ज करायी FIR

वरिष्ठ पत्रकार आलोक पाठक और दैनिक भास्कर डिजिटल की डिप्टी एडिटर ममता त्रिपाठी पर खबर लिखने को लेकर हज़रतगंज थाने में FIR , CM office UP के सोशल मीडिया का पूर्व में काम करने वाली सिल्वर टच नाम की प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी दुष्यंत सिंह ने दर्ज करायी FIR, FIR में कहा गया है दैनिक भास्कर ने एक वीडियो – खबर प्रकाशित की बाद में उसको हटा दिया फिर आलोक पाठक ने उस वीडियो को अपने ट्विटर से पोस्ट किया जिसे ममता त्रिपाठी ने repost किया इस विषय को लेकर हज़रतगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है.

आलोक पाठक लंबे समय तक इंडिया टुडे की यूपी की मार्केटिंग और सेल्स टीम के हेड रहे हैं। ममता त्रिपाठी कई चैनलों और अख़बारों में कार्यरत रहीं हैं और खरी-खरी लिखने के लिए जानी जाती हैं। इन दोनों के ख़िलाफ़ बेमतलब का मुक़दमा दर्ज किया गया है। अंदर की पूरी कहानी जल्द ही प्रकाशित होगी। फ़िलहाल तो देखें एफआईआर में क्या कुछ लिखा है और क्या धाराएँ लगाई गई हैं…

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button