मरीज़ भले ही मर जाए लेकिन कमीशन नहीं मरेगा……………..खोजी पत्रकार देवनाथ ने अस्पतालों का किया स्टिंग ऑपरेशन

प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज की बात सभी ने सुनी होगी। लेकिन पर्दे के पीछे का सच बहुत डरावना है। स्टिंग ऑपरेशन में ग़ाज़ियाबाद और नोएडा के कई अस्पताल मरीज़ रेफ़र करने के बदले मोटा कमीशन देने को तैयार हो गए।

खोजी पत्रकार देवनाथ ने अस्पतालों का स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है।

प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज की बात सभी ने सुनी होगी। लेकिन पर्दे के पीछे का सच बहुत डरावना है। स्टिंग ऑपरेशन में ग़ाज़ियाबाद और नोएडा के कई अस्पताल मरीज़ रेफ़र करने के बदले मोटा कमीशन देने को तैयार हो गए।

मरीज़ के रोग के हिसाब से नहीं बल्कि उसके भुगतान करने की हैसियत के हिसाब से बिल बनाने की बात करते हुए कैमरे में क़ैद हो गए।

इस स्टिंग ऑपरेशन की सबसे बड़ी बात ये थी कि अस्पताल ये सुनिश्चित कर रहे थे कि मरीज़ भले ही मर जाए लेकिन कमीशन नहीं मरेगा।

इस खबर के प्रसारण के दौरान ही यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्टिंग ऑपरेशन का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात की है।

भारत एक्सप्रेस चैनल में स्पेशल स्टोरी देख रहे देवनाथ के नेतृत्व में हुए इस स्टिंग ऑपरेशन ने जनता से जुड़े इस विषय को चर्चा के केंद्र में ला दिया है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button