यूपी में पत्रकार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, साथी की हालत नाजुक

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या करने का क्या कारण था, ये अभी पता नहीं चल सका है.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में टीवी के एक पत्रकार दिलीप सैनी और भाजपा नेता पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया है. ये हमला सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास में मंगलवार देर रात किया है. हमला करने के बाद हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल पत्रकार और भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत नाजुक देखकर उन्हें कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल पत्रकार दिलीप की रास्ते में मौत हो गई. वहीं उनका साथी भाजपा नेता कानपुर हैलट में भर्ती है.

एसपी धवल जायसवाल ने बताया की हमलवारों की तलाश की जा रही है. जल्ज ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. हमलावरों ने चाकू और अवैध हथियारों से हमला कर दिलीप सैनी पर कई वार किए. बीच-बचाव के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया. हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया और हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर किया गया. बीच रास्ते दिलीप सैनी ने दम तोड़ दिया, जबकि शाहिद खान का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में जारी है.

16 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

 

घटना को लेकर सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि प्रापर्टी विवाद की रंजिश में धारदार हथियार के हमले में घायल दिलीप सैनी की मौत हो गई है। इस मामले 9 नामजद और 7 अज्ञात लोगों पर बंधक बनाकर, मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा लिखा गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button