Trending

यूपी में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 7 करोड़ की ठगी, गाजियाबाद में साइबर ठग गिरफ्तार, 2 करोड़ की रकम जब्त

इंदिरापुरम निवासी एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अब तक नोएडा और गाजियाबाद में तीन लोगों से करीब 7 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।

साइबर क्राइम सेल ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लोगों को झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़प चुका है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई जिलों में साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज थीं। पुलिस ने उसके खातों से करीब 2 करोड़ रुपये जब्त किए हैं, साथ ही उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

व्हाट्सएप-फेसबुक के जरिए जाल में फंसाता था

गिरफ्तार आरोपी सुमित जिंदल दिल्ली का रहने वाला है। वह व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए लोगों से संपर्क कर उन्हें क्रिप्टो करेंसी में मोटे मुनाफे का झांसा देता था। वह निवेश के नाम पर पीड़ितों के नाम से बैंक अकाउंट खुलवाता और फिर बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर कराकर फरार हो जाता था।

इंदिरापुरम निवासी की शिकायत पर हुआ खुलासा

इंदिरापुरम निवासी एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अब तक नोएडा और गाजियाबाद में तीन लोगों से करीब 7 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो चेकबुक, पांच चेक, दो फर्जी मुहरें और नकद 6 लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही सुमित के कई बैंक खातों को फ्रीज किया गया है, जिनमें लगभग 2 करोड़ रुपये जमा थे।

राज्यभर में फैला ठगी का नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक, सुमित जिंदल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्जनों साइबर क्राइम शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो पूरे राज्य में लोगों को लालच देकर ठगी को अंजाम देता है। अब तक कितने लोगों को इस गिरोह ने निशाना बनाया है, इसकी जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुमित से पूछताछ के आधार पर उसके अन्य साथियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जाएगी।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button