अनुज पोद्दार फिर से बैठेंगे लखनऊ में, जनसंदेश में मची खलबली
जनसंदेश लखनऊ में अभी तक तो सिर्फ कर्मचारी ही परेशान थे अब बड़े अधिकारी भी हलकान हो गए हैं। अनुज पोद्दार जो पहले से अपने आपको अखबार का मालिक बताया करते थे कुछ दिनों के लिए अखबार से दूर हो गए थे। इस बीच कुशवाहा बंधुओं ने लखनऊ से लेकर अखबार के हर एडीशन पर कब्जा जमा लिया था। इस दौरान जनसंदेश की मिट्ïटी पलीत हो गई। अब पुन: अनुज पोद्दार फिर से लखनऊ बैठने की सोच रहे हैं। जिसके चलते जीएम विनीत मौर्या का जाना तय हो गया है। इतना ही नहीं अंदर खाने से तो आवाज ये भी आ रही है कि शायद प्रधान संपादक सुभाष राय को भी हटा दिया जाए। पोद्दार के आने की चर्चा से जनसंदेश के ये दोनों ही अधिकारी निराशा में चले गए हैं। ये तय है कि पोद्दार के बैठते ही विनीत मौया के समय में हुए सारी कारगुजारियों का काला चिट्ïठा भी खुलेगा। अनुज पोद्दार लखनऊ एडीशन में बैठना कबसे शुरू करेंगे यह तो अभी तय नहीं हो पाया लेकिन संभवत: एक सप्ताह के अंदर ही ये बदलाव दिखने लगेंगे। गत्ï दिनों अनुज पोद्दार ने जीएम विनीत मौर्या को कार्यालय की तरफ से मिले फ्लैट को खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया था।