भू-माफिया ने पुलिस के संरक्षण में गुंडई की दम पर पत्रकार का घर गिरा दिया
जानकारी के मुताबिक, थाना चकिया से 200 कदम दूर एक पत्रकार के घर कुछ भू-माफिया पहुंचे और अहाते में बने कमरे में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पत्रकार ने पुलिस से शिकायत की तो एसएचओ चकिया ने अनसुना कर दिया. पत्रकार ने 112 नंबर डायल किया. थाना चकिया की पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दबंग पत्रकार के घर में तोड़फोड़ करते रहे.
बिहार की नीतीश कुमार सरकार में भू-माफिया बेकाबू होकर दिन के उजाले में आतंक ढहाते नजर आ रहे हैं. जिला मोतिहारी में भू-माफिया ने पुलिस के संरक्षण में गुंडई की दम पर पत्रकार का घर गिरवा दिया. पत्रकार ने जब पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो थानेदार ने कन्नी काटते हुए दूसरी जगह जाने की बात कही.
जानकारी के मुताबिक, थाना चकिया से 200 कदम दूर एक पत्रकार के घर कुछ भू-माफिया पहुंचे और अहाते में बने कमरे में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पत्रकार ने पुलिस से शिकायत की तो एसएचओ चकिया ने अनसुना कर दिया. पत्रकार ने 112 नंबर डायल किया. थाना चकिया की पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दबंग पत्रकार के घर में तोड़फोड़ करते रहे.
भू-माफिया की इस तरह खुलेआम दहशत के बाद पत्रकार का परिवार सहमा हुआ है. बताया जा रहा है कि घर में तोड़फोड़ के दौरान दबंगों ने परिवार पर पथराव भी किया.
पुलिसिया सिस्टम की लाचारगी तब और दर्दनाक बन गई जब पत्रकार द्वारा दी गई शिकायत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी थानेदार ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई. हालात ये हैं कि दहशत में पत्रकार की पत्नी चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती है.
पीड़िता पत्रकार ने मोतिहारी के एसपी कान्तेश मिश्रा को भू-माफिया के आतंक का वीडियो भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, एसपी कान्तेश मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि, एफआईआर दर्ज कर भू-माफिया की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है.
बताया जा रहा है कि भू-माफिया ने पत्रकार की की जमीन का किसी से सौदा कर लिया है. और अब पत्रकार की जमीन कब्जाना चाहता है. भू-माफिया में शामिल एक शख्स पत्रकार का दूर का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. चकिया में इस तरह की खुलेआम वारदात के बाद पुलिस के इकबाल पर भी सवाल उठ रहे हैं.