सरकारी अधिकारियों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों की है गजब ‘ दोगली’ सोंच
एआरटीओ सुदेश तिवारी 2011 में बरेली जेल और तीन बार सस्पेंड हो चुके हैं
6 दिसंबर को सूचना निदेशालय ऑडिटोरियम में सिर्फ मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लगाया जाना अगर सही तो औरैया एआरटीओ सुधेश तिवारी का पत्रकारों को लेकर दिया गया फरमान गलत कैसे ?
यूपी के औरैया में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुधेश तिवारी (ARTO) ने पत्रकारों के खिलाफ अपने ऑफिस में न घुसने की जंग छेड़ रखी है। वैसे तो ऑफिस के बाहर दलालों का प्रवेश वर्जित लिखना चाहिए था लेकिन सुधेश तिवारी ने एक बोर्ड लगाया जिसमें मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची को दर्शाते हुए लिखा कि उपयुक्त महानुभावों से इतर किसी अन्य व्यक्ति का कार्यालय में पत्रकार के रूप में प्रवेश पूर्णता अस्वीकार्य एवं प्रतिबंधित है।
आज्ञा से- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुधेश तिवारी औरैया
औरैया एआरटीओ सुधेश तिवारी का नया कारनामा
कार्यालय के बाहर पत्रकारों के लिए लगाया बोर्ड
एआरटीओ से स्वीकृत पत्रकारों को ही मिलेगा प्रवेश
अन्य पत्रकारों को पत्रकार मानने से किया इन्कार
शासन स्तर पर एआरटीओ के भ्रष्टाचार की दर्जन भर शिकायतें
ऑनलाइन पेमेंट लेने तक के गंभीर आरोप लगे
सबूत के साथ गंभीर शिकायतों के बावजूद एआरटीओ पर कोई एक्शन नहीं
शासन स्तर पर दर्जनों शिकायतें अफसरों ने दबा कर रखी
एआरटीओ सुधेश तिवारी के पास औरैया के दोनों चार्ज
एआरटीओ सुधेश तिवारी पर भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें
आरोपों पर खबर चलाने वाले पत्रकारों का प्रवेश बैन किया
जिनके पास एआरटीओ का सर्टिफिकेट वही पा सकेंगे प्रवेश
औरैया जिले के ARTO के इस बोर्ड प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर टिप्पणियों का दौर जारी है, जिसमें एक पत्रकार ने उन्हें सलाह दी है कि वह अपने ऑफिस के कर्मचारी की भी बोर्ड पर सूची जारी करें, जिससे उनके कर्मचारियों की पहचान हो सके।
ARTO औरैया सुधेश तिवारी का पिछला कार्यकाल रहा विवादों में
एआरटीओ सुधेश तिवारी को 2011 में विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण बरेली द्वारा 5 वर्ष के कारावास और आठ हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, एआरटीओ सुधेश तिवारी जमानत पर हैं. वहीं गृह विभाग के माध्यम से उच्च न्यायालय में चल रही इस कार्यवाही की प्रभावी पैरवी करने के निर्देश परिवहन मंत्री ने दिए थे।
6 दिसंबर को सूचना निदेशालय ऑडिटोरियम में पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा
उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठन) के तत्वाधान में राजधानी लखनऊ के पत्रकारों के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से पार्क रोड स्थित सूचना निदेशालय के ऑडिटोरियम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया है निशुल्क स्वास्थ्य कैंप 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक चलेगा! इस शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी द्वारा किया जाएगा ! स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख सचिव सूचना श्री श्री संजय प्रसाद जी व सूचना निर्देशक श्री शिशिर जी मौजूद रहेंगे!
समिति के प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने बताया इस स्वास्थ्य शिविर में पत्रकारों और पत्रकारों के परिवार के लिए अपोलो के डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी !