जावेद उस्मानी बने यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त
प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव व राजस्व परिषद के चेयरमैन जावेद उस्मानी राज्य सूचना आयोग के नए मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उनके नाम का चयन कर प्रस्ताव राज्यपाल की अनुमति के लिए भेज दिया। मुख्य सूचना आयुक्त का पद चार माह से खाली है।
मुख्य सूचना आयुक्त व एक सूचना आयुक्त के चयन के लिए चयन समिति की बैठक सोमवार मुख्यमंत्री केपांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर हुई। इससे पहले यह बैठक दो बार टल चुकी थी। इस समिति में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में सिर्फ मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर विचार हुआ। आयोग में रिक्त एक सूचना आयुक्त का चयन नहीं किया गया। मुख्य सूचना आयुक्त के लिए राजस्व परिषद के चेयरमैन व पूर्व मुख्य सचिव जावेद उस्मानी तथा आयोग के एक मौजूदा सूचना आयुक्त अरविंद सिंह विष्ट सहित 27 दावेदार थे। उम्मीद के हिसाब से चयन समिति के सदस्यों में 1978 बैच के आईएएस अधिकारी उस्मानी के नाम पर सहमति बन गई। इसके बाद उनका नाम राज्यपाल की अनुमति के लिए भेज दिया गया। बताते चलें प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दल सपा की करारी शिकस्त केबाद उस्मानी को मुख्य सचिव के पद से हटा दिया था। उन्हें दो महीने तक वेटिंग में रखा गया था। बाद में उन्हें राजस्व परिषद में तैनाती दी गई थी। बतौर आईएएस अधिकारी अभी उनका कार्यकाल एक साल से ज्यादा बाकी था।