अमृतसर में हेरोइन सहित नकली पत्रकार गिरफ्तार
अमृतसर : पुलिस ने प्रेस की आड़ में हेरोइन की तस्करी करने वाले एक नकली पत्रकार को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेस लिखे मोटर साइकिल पर सवार होकर गांवों में हेरोइन सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीआईजी बार्डर रेंज परमराज सिंह उमरानंगल के नेतृत्व में चल रही एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि सुल्तानविंड गेट के निकट स्थित माहना सिंह रोड ढोली मोहल्ला निवासी सूरज कुमार सभ्रवाल हेरोइन बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो देखा कि उसने अपने मोटर साइकिल नंबर पीबी02वाई 2318 पर प्रेस लिखा हुआ था।
आरोपी शुक्रवार रात को अमृतसर से हेरोइन लेकर तरनतारन रोड पर पहुंचा। नारकोटिक्स सेल की टीम ने उसका पीछा किया। गांव चब्बा के निकट आरोपी ड्रेन के किनारे से होते हुए गांव चब्बा की तरफ चला गया। वही पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी से तीस ग्राम हेरोइन बरामद की है। नारकोटिक्स सेल की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह और एएसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस पर रौब जमाया और कहा कि वह एक दैनिक समाचार पत्र का पत्रकार है। तलाशी लेने पर उससे एक ड्राइविंग लाइसेंस व मोटर साइकिल की आरसी के सिवाय कोई और पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने शहर के पत्रकारों से भी आरोपी सूरज सभ्रवाल के बारे में पूछताछ की। मगर वह किसी भी समाचार पत्र से संबंधित नहीं निकला। आरोपी के खिलाफ थाना चाटीविंड में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।