हिंदुस्तान लखनऊ के संपादक केके उपाध्याय का ब्राहम्ण युवजन सभा से कोई संबंध नहीं

kk

मीडिया में एक खबर बड़ी तेजी से फैली कि हिंदुस्तान लखनऊ के संपादक केके उपाध्याय ब्राह्मण युवजन सभा के संरक्षक बन गए है। हालांकि यह खबर एक लेटरपैड पर छपे नाम के कारण फैली। पर कुछ ही देर बाद केके उपाध्याय ने अपने फेसबुक पर लिखा…
ब्राह्मण युवजन सभा के लेटरपेड पर राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में मेरे नाम का इस्तेमाल किया गया है । सभी को स्पष्ट कर दें कि मैं किसी भी जातीय या ग़ैर जातीय संगठन का सदस्य नहीं हूँ । मैंने इस संगठन के स्वयंभू मालिक आशुतोष पांडेय से भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वो बदांयु वाले हैं। ख़ैर जो भी हो यदि उन्होंने जल्द ही स्पष्ट नहीं किया तो कड़ी क़ानूनी कार्यवाही से भी मुझे हिचक नहीं है ।
अब देखना है कि समाजवादी आशुतोष इसका किस तरह से खंडन करते हैं।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button