‘टाइम्‍स नेटवर्क’ ने इस बड़े DTH ऑपरेटर को जारी किया नोटिस

‘टाइम्‍स नेटवर्क’ ने स‍बस्क्रिप्‍शन फीस जमा न कराने और सबस्क्रिप्‍शन एग्रीमेंट पर साइन न करने के कारण डायरेक्‍ट टू होम (DTH) ऑपरेटर ‘रिलायंस बिग टीवी’के खिलाफ कनेक्‍शन काटने संबंधी नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि नोटिस जारी होने के 21 दिनों के अंदर ‘रिलायंस बिग टीवी’ पर टाइम्‍स नेटवर्क के चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया जाएगा।

टाइम्‍स नेटवर्क कई न्‍यूज और एंटरटेनमेंट चैनल जैसे- ‘Times Now’, ‘ET Now’, ‘Mirror Now’, ‘MN+’, ‘MNX’, ‘Romedy Now’ और ‘ Zoom ‘ का संचालन करता है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की रिपोर्ट के अनुसार, डीटीएच मार्केट में सितंबर 2017 तक ‘रिलायंस बिग टीवी’ का सक्रिय भुगतान दो प्रतिशत था। गौरतलब है कि पैंटल टेक्नोलॉजी और वीकॉन मीडिया एंड टेलीविजन ने कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) से रिलायंस बिग टीवी का अधिग्रहण किया है।

हाल ही में इस डीटीएच ऑपरेटर ने 1999 रुपये में एक नया हाई डेफिनेशन (HD) सेट टॉप बॉक्‍स (STB) लॉन्‍च किया है। इसके अलावा यह पांच साल तक 500 फ्री टू एयर (FTA) व एक साल तक पे चैनलों को मुफ्त दिखाने की पेशकश भी कर रहा है। दूसरे वर्ष से ग्राहकों को पे चैनलों के लिए 300 रुपये प्रति माह भुगतान करना होगा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button