मंत्री करीम अंसारी उत्तराखंड सरकार गिराने के लिए 50 करोड़ में कर रहे थे सौदा, ‘समाचार प्लस’ ने कर लिया स्टिंग
उत्तराखंड के मंगलौर से विधायक / दर्जाधारी कैबिनेट मंत्री हाजी सरवत करीम अंसारी सरकार गिराने के लिए सौदेबाजी करते हुए कैमरे में कैद हुए। सरवत करीम अंसारी ने 50 करोड़ में सरकार गिराने का सौदा किया। अपने साथ 4 और विधायकों के नाम पर भी सौदेबाजी की। मंत्री ने पिटकुल के एमडी का पद दिलाने के लिए 25 लाख मांगे।
समाचार प्लस के स्टिंग ‘ऑपरेशन मिनिस्टर’ के प्रसारित होते ही उत्तराखण्ड की सियासत में भूचाल आ गया। सभी समाचार पत्रों के फ्रंट पेज पर समाचार प्लस का ‘ऑपरेशन मिनिस्टर’ ही छाया रहा। इतना ही नहीं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ‘ऑपरेशन मिनिस्टर’ ही सरकार को घेरने का सबसे बड़ा मुद्दा बना और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 4 बार स्थगित करनी पड़ी। पूरा स्टिंग देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
https://www.youtube.com/watch?v=6bSSb7uq4oQ